[ad_1]
नाली-खड़ंजा को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, जमकर चले लाठी-डंडे; पथराव भी हुआ
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार को नाली-खड़ंजा को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों तरफ से पथराव भी हुआ। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामले में एक पक्ष ने नौ लोगों के खिलाफ फायरिंग और पीटने के मामले की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।
घटना मांट थाना क्षेत्र के जसौली अड्डे गांव की है। गांव निवासी शेर सिंह एवं अमिताभ के मध्य पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी को लेकर सोमवार को एक बार फिर से विवाद हो गया। देखते ही देखते लाठी- डंडे चलने लगे। छत पर चढ़कर दोनों तरफ से पथराव होने लगा। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामले में शेर सिंह ने थाने में तहरीर दी।
इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज
तहरीर के आधार पर राकेश, मनीष, अभिताभ, विष्णु, तीर्थराज, मनीष, दुर्ग सिंह के खिलाफ मारपीट एवं अवैध असलाह से फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि झगड़े में दो व्यक्ति घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link