[ad_1]
पांचवीं पास गैंग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा में पांचवीं पास गैंग ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। आरपीएफ और जीआरपी ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाइल फोन, तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
ट्रेन में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गैंग को जीआरपी और आरपीएफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गैंग के सदस्यों ने पुलिस पूछताछ में 80 से ज्यादा वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। गिरोह के सदस्य बनकर दिल्ली से ट्रेन में सवार होते थे। स्लीपर क्लास का टिकट लेकर ट्रेन के अलग-अलग कोच में सफर करते थे। शिकार की तलाश में ट्रेन के जनरल कोच से लेकर एसी कोच तक रेकी करते थे। जिस भी कोच में यात्री अपने सामान के प्रति लापरवाही दिखाते हुए सोते मिलता था। गिरोह के सदस्य उसका मोबाइल और कीमती सामान चोरी कर लेते थे।
[ad_2]
Source link