[ad_1]
आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के फ़तेहाबाद कस्बे में बीती रात थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत कुंडोल में खाद के गोदाम से चोरी की। इसके बाद गोदाम में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं चोरी के बाद गोदाम में जिस तरह आग लगाई गई, उससे पुलिस मामला संदिग्ध मान रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उदय पाल पुत्र हरिओम निवासी लखनपुर ने बताया कि कुंडोल में धनीराम पुत्र रामस्वरूप के मकान में खाद बीज का गोदाम है। बीती रात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर गोदाम में प्रवेश किया। उसमें रखी खाद को चोरी कर ले गए। इसके बाद गोदाम में रखे कार्टूनों में आग लगा दी, जिससे गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित के अनुसार काफी नुकसान हुआ है।
घटना की जानकारी सुबह 6:00 बजे हो सकी जब गोदाम के ऊपर जिम करने वाले युवकों ने वहां से धुआं उठते देखा। गोदाम के ताले टूटे हुए थे। मकान मालिक के द्वारा दुकान स्वामी उदयपाल को सूचना दी। घटना की जानकारी पीड़ित के द्वारा डौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची डौकी पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक डौकी आरपी सिंह ने बताया कि गोदाम में किसी ने जानबूझकर आग लगाई है चोरी की घटना संदिग्ध है जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link