[ad_1]
12 दिसंबर 2022 को अवधेश देवी पुत्री राधा को लेकर उसकी ससुराल पहुंची तो ससुर ने कमरे में ताला डाल दिया। उसे घर में नहीं घुसने दिया। इसके बाद दोनों मां-बेटी घर के बाहर ही बैठ गईं।
चार दिनों से पीड़िता घर के बाहर ही खुले में बैठी हुई है। राधा का आरोप है कि एक दरोगा जांच के लिए आए तो उन्होंने घर में दाखिल कराए जाने बजाय उसे समझौता करने के लिए दबाव बनाते हुए धमकाया।
आरोप है कि पुलिस पूरे मामले में सब कुछ जानते बूझते मूकदर्शक बनी है। मां अवधेश देवी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पुत्री को हक दिलाने व आरोपी ससुरालीजनों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि विवाहिता के ससुर से बात की गई। उनका कहना है कि मकान उनके नाम है। बेटे के नाम कुछ भी नहीं है, वह लड़ने झगड़ने वाली महिला को अपने घर में नहीं रखेंगे। महिला का पति साइंटिस्ट है। बाहर रहता है।
[ad_2]
Source link