[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में रात के समय यदि फतेहाबाद रोड पर जा रहे हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ लें। शुक्रवार से 15 दिनो के लिए रात में फतेहाबाद रोड बंद हो गई है। ताज व्यू चौराहा से बसई चौकी तक रात 10 बजे से 6 बजे तक 30 सितंबर तक यातायात नहीं होगा। इस दौरान ताजमहल आने वाले पर्यटकों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। लाखों लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए करीब 10 किमी. लंबा चक्कर काटना पड़ेगा, लेकिन वीआईपी के लिए व्यवस्था में छूट होगी।
फतेहाबाद रोड पर मेट्रो कॉरिडोर निर्माणधीन है। यहां तीन एलिवेटिड स्टेशन बन रहे हैं। बसई मेट्रो स्टेशन से ताज व्यू तिराहा स्थित फतेहाबाद रोड स्टेशन के बीच क्रेनों की मदद से भारी गार्डर रखे जाएंगे। जिसके लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने 16 से 30 सितंबर तक रूट डायवर्जन किया है। यातायात पुलिस ने शर्तों के साथ यूपीएमआरसी को रूट डायवर्जन की अनुमति दी है। अगले 15 दिनों तक फतेहाबाद रोड पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। आगरा मेट्रो निदेशक अरविंद राय के अनुसार कार्य के दौरान रात में निजी यातायात कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। जो डायवर्जन में राहगीरों का सहयोग करेंगे। फतेहाबाद की ओर से आने व जाने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश के लिए करीब 10 किमी. लंबा चक्कर काटना पड़ेगा।
ये होगी वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था
1- फतेहाबाद की ओर से शहर क्षेत्र में आने वाले सभी वाहन बसई चौकी से 100 फुट रोड होकर राजपुर चुंगी चौराहा होते हुए विभव नगर के रास्ते अमर होटल तिराहा होकर जाएंगे।
2- अमर होटल तिराहा से टीडीआई मॉल व फतेहाबाद की ओर जाने वाले वाहन राजपुर चुंगी चौराहा होते हुए 100 फुट रोड के रास्ते आई लव सेल्फी प्वाइंट होकर जाएंगे।
3- पुरानी मंडी चौराहा से ताज व्यू चौराहा होकर फतेहाबाद की ओर जाने वाले वाहन भी राजपुर चुंगी चौराहा होते हुए 100 फुट रोड से गंतव्य की ओर जाएंगे।
वीआईपी के लिए छूट
एएसपी यातायात अरुण चंद्र के अनुसार वीवीआईपी, वीआईपी के आगमन, आकस्मिकता की स्थिति एवं शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका पर रूट डायवर्जन मान्य नहीं होगा। रूट डायवर्जन की अनुमति स्वत: निरस्त हो जाएगी। इस संबंध में इंस्पेक्टर ताजगंज, सदर व रकाबगंज के अलावा यातायात निरीक्षक कार्यालय पुलिस लाइन के लिए निर्देश हैं।
[ad_2]
Source link