[ad_1]
जसराना सहकारी समिति पर किसानों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद जिले में रबी की फसल की बुवाई शुरू होने के साथ ही साधन सहकारी समितियों पर डीएपी खाद के लिए मारामारी शुरू हो गई है। शुक्रवार को खैरगढ़, हाथवंत और नंदपुर की साधन सहकारी समितियों के साथ-साथ जसराना की पारौली, जसराना समितियों पर किसानों की भीड़ रही। हंगामा होने पर सचिवों को पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। किसानों का कहना था कि जरूरत अधिक है लेकिन डीएपी कम मिल रही है।
हाथवंत की साधन सहकारी समिति नंदपुर, खैरगढ़ के साथ-साथ कनवारा, बैरनी सनौरा समितियों पर शुक्रवार को सुबह से ही डीएपी लेने के लिए किसान पहुंच गए। यहां किसानों की भीड़ को तो देखकर सचिव परेशान दिखाई दिए। किसानों की भीड़ और हंगामा होने पर मौके पर पुलिस बुला ली गई। थाना प्रभारी खैरगढ़ अनिरुद्ध प्रताप सिंह फोर्स के साथ समितियों पर पहुंचे और डीएपी का वितरण कराया।
महिला किसानों ने किया हंगामा
सिरसागंज स्थित इफ्को के सेंटर पर डीएपी लेने वाले किसानों की लंबी-लंबी कतार लगी दिखाई दी। महिला किसानों को जब डीएपी देर से मिल सकी तो हंगामा होने लगा। किसानों को समझाया गया कि पर्याप्त मात्रा में डीएपी है, सभी को मिलेगी इसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी। जसराना ब्लॉक की साधन सहकारी समिति जसराना एवं पारौली पर शुक्रवार को डीएपी मिलने की सूचना पर सुबह से ही किसानों की भीड़ लग गई। इस दौरान भीड़ को देख सचिव द्वारा वितरण नहीं करने पर किसानों ने हंगामा किया।
[ad_2]
Source link