[ad_1]
मौके पर पहुंचे विधायक चौधरी बाबूलाल
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के फतेहपुर सीकरी के नवीन मंडी स्थल के सामने स्थित पीसीएफ के कृषक रक्षा केंद्र पर नकली खाद दिए जाने पर शनिवार को किसानों ने हंगामा कर दिया। केंद्र प्रभारी से हाथापाई भी की। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल, एडीएम, एआर कोऑपरेटिव और पीसीएफ के जिला प्रबंधक मौके पर पहुंचे। नकली खाद का नमूना लिया गया। पीसीएफ के जिला प्रबंधक ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
किसानों ने बताया कि चार सितंबर को केंद्र से सैकड़ों किसानों को डीएपी खाद बेची गई थी। फसल में छिड़काव के बाद उन्हें पता चला कि खाद नकली थी। लोगों ने इसकी शिकायत विधायक चौधरी बाबूलाल से की। इस पर विधायक शनिवार वे केंद्र पर पहुंचे। उन्हें देखते ही किसानों ने केंद्र प्रभारी पर नकली खाद बेचने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
खाद का नमूना जांच के लिए भेजा
कुछ लोगों ने केंद्र प्रभारी के साथ हाथापाई भी कर दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। विधायक ने नकली खाद बिक्री की सूचना अफसरों को दी। इस पर एडीएम अजय कुमार सिंह, एआर कोऑपरेटिव रविंद्र कुमार, पीसीएफ के जिला प्रबंधक अजय कुमार, जिला पादप रक्षा अधिकारी प्रेमवीर सिंह आदि पहुंचे। केंद्र से खरीदी गई खाद का नमूना जिला पादप रक्षा अधिकारी ने जांच के लिए भेजा।
[ad_2]
Source link