[ad_1]
मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना फरिहा क्षेत्र में फ्रिज से सामान निकालते समय करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। परिजन जीवित होने की आस में उसे लेकर सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंच गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिजन के बीच कोहराम मच गया। पहले तो परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे थे। उसके बाद समझाने पर पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए।
गांव रखावली निवासी श्यामपाल (55) खेती कर अपना और परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके तीन बेटी और तीन बेटे हैं। शनिवार को घर में उसकी बेटी खाना बना रही थी और उसकी पत्नी बेटे के पास बांदा गई हुई थीं। तभी श्यामपाल फ्रिज से कुछ सामान निकालने के लिए गए। जैसे ही उन्होंने फ्रिज खोला तो उन्हे जोरदार करंट लग गया। जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए।
श्यामपाल की भतीजी ने परिजन को सूचना दी। परिजन को करंट लगने की भनक नहीं लगी। इसके बाद परिजन उन्हे लेकर सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंच गए। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत जानकारी होते ही बेटियां बुरी तरह रोने-बिलखने लगीं। थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि करंट लगने से किसान की मौत हुई है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
[ad_2]
Source link