[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 28 Jun 2023 07:20:34 (IST)
आगरा ग्वालियर हाईवे स्थित मलपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककुआ में एक किसान ने पत्नी के साथ मिलकर गांव की 11 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया है. उन्हें गृहस्थी का पूरा सामान निशुल्क दिया है. बेड, सिलाई मशीन, ड्रेसिंग टेबल, बर्तन, कपड़े समेत गृहस्थी का पूरा सामान निशुल्क दिया है.
आगरा(ब्यूरो)। प्राप्त जानकारी के अनुसार ककुआ निवासी किसान रामबाबू शर्मा व उनकी पत्नी अंगूरी देवी के अपनी पुत्री न होने के कारण उन्होंने गांव की 11 गरीब कन्याओं की निशुल्क सामूहिक रूप से शादी कराई। इसमें प्रत्येक वर-वधू को गृहस्थी का पूरा सामान निशुल्क दिया है। बेड, ड्रेसिंग टेबल, बर्तन कपड़े सिलाई मशीन, एलईडी सहित गृहस्थी का सभी सामान अपनी ओर से निशुल्क दिया है।
सभी बेटियां हैं बेटी हैं :रामबाबू शर्मा
किसान रामबाबू शर्मा ने कहा कि गरीब की सभी बेटियां हैं उनकी बेटी हैं वह पहले भी गरीब परिवार की बेटियों की शादी अपनी बेटी की तरह करते चले आए हैं और आगे भी इसी प्रकार करेंगे। इस दौरान जितेंद्र शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा, देवदत्त शर्मा, प्रभात शर्मा, सोनू शर्मा, अंकित शर्मा, अंकित, हर्षित विनोद चाहर, धर्मेंद्र , महाराज सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामू भैया, पप्पू शर्मा, करुआ, धर्मेंद्र शर्मा, राजेंद्र अरविंद कुमार आदि ने सहयोग किया।
[ad_2]
Source link