[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के फरह में रैपुराजाट के पास बुधवार शाम नाले के पास बोरे में बंद मिले शव की शिनाख्त कोरियर कंपनी के कर्मी के रूप में हुई। कर्मचारी की गुमशुदगी आगरा के थाना सिकंदरा में परिजन ने दर्ज कराई थी। परिजन ने कड़े और कपड़े से मृतक शख्स की पहचान की।
थाना सिकंदरा के गांव अरतौनी निवासी पप्पू (50) आगरा के रुनकता में ईकॉम कोरियर कंपनी में कर्मचारी था। 26 सितंबर को वह सुबह 8.30 बजे अपने घर से बाइक पर नौकरी के लिए निकला। शाम 7 बजे तक घर न लौटने पर तलाश शुरू हुई। न मिलने पर बेटे विष्णु ने 27 सितंबर को थाना सिकंदरा में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोशल मीडिया ग्रुपों पर हुए फोटो वायरल के बाद परिजन ने पहचान कर ली।
ये भी पढ़ें – Agra News: हाईवे पर तमंचे की बट मारकर व्यवसायी को किया घायल, एक्टिवा और मोबाइल लूटे ले गए बदमाश
पोस्टमार्टम गृह पहुंचे मृत कर्मी के बेटे विष्णु ने बताया कि सात वर्ष पूर्व पिता ने 50 वर्गगज का प्लॉट आगरा के पत्थर सराय निवासी शख्स से लिया था। इसमें सवा लाख रुपये देने के बाद रजिस्ट्री भी करा ली, लेकिन बाकी सवा लाख रुपये नहीं दिए। उसने पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भी भिजवा दिया। विष्णु का आरोप है कि पिता की इसी जमीन रंजिश में हत्या की गई है। मृतक के चेहरे पर चोटों के कई निशान हैं। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि परिजन ने पहचान कर ली है। गुमशुदगी थाना सिंकदरा में दर्ज है।
[ad_2]
Source link