[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 14 Jan 2023 07:10:31 (IST)
थाना सैंया पुलिस ने आगरा ग्वालियर हाइवे स्थित कुनाल पब्लिक स्कूल के पास सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस ने गैंग संचालित करने वाले सरगना समेत पांच और शातिरों को दबोच लिया पकड़े गए अभियुक्तों से 1 लैपटॉप, 2 चैक बुक , एक एडमिट कार्ड एक मार्कशीट, 2 फिंगरप्रिंट , 1 कार और 21750 रुपये भी बरामद किए हैं.
आगरा, सैंया(ब्यूरो)। सैंया पुलिस ने मुखबिर की सूचना दी कि कुनाल पब्लिक स्कूल के पास एक ऑल्टो कार में कुछ युवक दूसरे छात्र की जगह फर्जी तरीके से परीक्षा दिलाने की बात कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ की तो उन्हीं युवकों में से एक दीपू उर्फ द्विन्देर पुत्र रामहरि निवासी ग्राम अरनिया जनपद गोंडा अपने साथी पवन कुमार पुत्र गेंदालाल निवासी नया नगला हाथरस और धर्मेंद्र उर्फ डीके पुत्र जयवीर ङ्क्षसह निवासी फतेहपुर इगलास अलीगढ़ के साथ मिल कर परीक्षार्थियों से मिल कर उनकी जगह अपने ही सॉल्वर साथी भगत ङ्क्षसह उर्फ गोला पुत्र ऋषि कुमार निवासी जेन्थोली थाना इगलास अलीगढ़ और कुलदीप ङ्क्षसह पुत्र रामगोपाल निवासी बलीपुर थाना खैर अलीगढ़ को जाली फिंगरप्रिंट तैयार करके असली छात्र की जगह परीक्षा दिलाते थे। बीते 11 जनवरी को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित जीडी की परीक्षा में भगत ङ्क्षसह ने सॉल्वर बन कर जाली ङ्क्षफगरङ्क्षप्रट से परीक्षा दी थी। पुलिस ने असली छात्र और परीक्षार्थी पुष्पेंद्र ङ्क्षसह पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी भढीरा थाना गोंडा जिला अलीगढ़ को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुष्पेंद्र ने बताया कि उसने सॉल्वरों को परीक्षा में पास कराने के लिए 1 लाख रुपए तय किया था 30 ह•ाार फिंगरप्रिंट तैयार कराते समय दिए और 50 ह•ाार परीक्षा से एक दिन पहले तथा 20 ह•ाार रुपये बाद में देने का तय किया था पुष्पेंद्र आज बाकी शेष पैसे दे कर अपने मूल कागज लेने यहां आया था।
थानाध्यक्ष सुमनेस कुमार ने बताया कि ये गैंग बेहद ही शातिराना अंदा•ा में पेपर सॉल्व कराता था पुलिस ने सरगना समेत कुल 6 शातिर युवक गिरफ्तार किए हैं जिनको न्यायालय पेश कर दिया गया है।
साथ ही अभियुक्तों से पकड़े गए मोबाइल के आधार पर इस बात की भी पुष्टि हुई है कि ये लोग पहले भी रेलवे और राजस्थान तथा उत्तरप्रदेश की विभिन्न परीक्षाओं में भी कई पेपर सॉल्व करा चुके हैं।
शातिर अंदा•ा में कराते थे परीक्षा सॉल्व
पकड़े गए युवक बेहद ही शातिर अंदा•ा में पहले पैसे ले कर जाली ङ्क्षफगरङ्क्षप्रट तैयार करते थे। जब ङ्क्षफगर ङ्क्षप्रट तैयार हो जाता था तो पकड़े गए दोनों सॉल्वर असली छात्र की जगह परीक्षा देते थे पहचान न हो जाये इसके लिए युवक मूल $फोटो को रगड़ कर पहचान छुपा देते थे।
[ad_2]
Source link