[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा में नकली बाइकों के नकली पार्ट्स बेचने का धंधा जमकर चल रहा है। एक कंपनी की ओर से शहर के पांच व्यापारियों पर कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नई दिल्ली के कालका जी निवासी अंसार खान ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह कंसल्टेंट इंडिया में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें मैसर्स बोस इंडिया लि. से कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है। सूत्रों से जानकारी मिली कि शहर की कुछ दुकानों पर उनकी कंपनी के नाम से नकली स्पार्क प्लग, नोजल डिलीवरी बाल्ब बेचे जा रहे हैं।
इस पर 23 सितंबर को न्यू एटा ऑटो पार्ट्स एंड रिपेयरिंग सेंटर के मालिक शीबू खान, मुबीन ऑटो पार्ट्स रिपेयरिंग ठंडी सड़क के मालिक मुबीन, जीटी रोड पर प्रशांत मेडिकल स्टोर के पास बब्बू व अलीगंज चुंगी पर लकी यादव सहित साईं ऑटो पार्ट्स पर शादाब की दुकान पर पुलिस के साथ जाकर पड़ताल की। वहां नकली पार्ट्स बिकते पाए गए। कॉपीराइट एक्ट के तहत सभी पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर कोतवाल डॉ. सुधीर राघव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू करा दी है।
40 हजार के पार्ट्स किए जब्त
मैनेजर ने बताया कि जब वह दुकानों पर पड़ताल के लिए पहुंचे तो इन दुकानों पर करीब 40 हजार रुपये के नकली पार्ट्स मिले। जब दुकानदारों से इनके बारे में पूछा तो उन्होंने ठीक से जवाब तक नहीं दिया। इस पर पार्ट्स को जब्त कर लिया गया।
[ad_2]
Source link