[ad_1]
थाना रकाबगंज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में नकली माल की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। छीपीटोला में बुधवार को एक दुकान पर कंपनी के नकली ऑटो पार्ट्स बिकते हुए मिले। कंपनी की अधिकृत जांच एजेंसी ने पुलिस की मदद से सामान जब्त किया। मामले में थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दिल्ली निवासी राजू सक्सैना प्रोटेक्ट आईपी इंडिया पुट लिमिटेड में जांच अधिकारी हैं। उनकी कंपनी महिंद्रा कंपनी के सामान की जांच के लिए अधिकृत है। 31 जनवरी को वह रकाबगंज क्षेत्र में सर्वे कर रहे थे। छीपीटोला मार्केट के दुकानदार मनोज ऑटो पाट्रर्स पर गए। दुकान में महिंद्रा कंपनी के नकली ऑटो पार्ट्स की बिक्री की जा रही थी। इस पर पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस की मौजूदगी में दुकान से एयर फिल्टर, क्लच प्लेट, डिशपेड, ऑयल फिल्टर, वाटर पंप एसेंबली नकली मिले। सामान जब्त कर लिया गया। दुकान पर कर्मचारी अमरनाथ ने बताया कि छीपीटोला निवासी राजीव जैन दुकान मालिक हैं। मामले में कापी राइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना रकाबगंज पुलिस का कहना है कि मामले में विवेचना की जा रही है।
ताजनगरी में हर सामान मिल जाता है नकली
ताजनगरी में नकली माल की बिक्री का पहला मामला नहीं है। पूर्व में पुलिस के साथ कंपनियों की टीम छापेमारी करके नकली माल पकड़ चुकी है। दो साल पहले छत्ता और एत्माद्दौला क्षेत्र में नकली मोबिल ऑयल की फैक्टरी पकड़ी गई थीं। लाखों का माल जब्त हुआ था। इसके अलावा सर्जिकल उपकरण, नकली दवा, खाद, कपड़े, जूते, बीज, सैनिटाइजर, सीमेंट, घी, मसाले तक नकली पकड़े जा चुके हैं। मामले में मुकदमा दर्ज किए जाते हैं।
[ad_2]
Source link