[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के संस्कृति भवन में हुए खर्चों की जांच होगी। इस पर निर्माण व अन्य खर्च 47 करोड़ रुपये दर्शाया गया है। अब इसके ऑडिट की तैयारी है। कुलपति का कहना है कि इसके लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा।
ललित कला संस्थान की पुरानी इमारत को तोड़कर यहां संस्कृति भवन बनाने का प्रस्ताव तैयार हुआ। इसका निर्माण 2017-18 में शुरू हुआ। इसमें राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत भी धनराशि खर्च होनी दर्शाई गई है। कुर्सी-मेज, फर्नीचर में भी मनमाने बिल लगाए गए हैं।
विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति रहे प्रो. विनय पाठक ने अधूरे निर्माण में ही इसको इसी साल हैंडओवर भी करवा दिया था। इसके बजट में धांधली की जांच एसटीएफ भी कर रही है। भ्रष्टाचार के मामले में किरकिरी होने के बाद कुलपति ने इसकी ऑडिट कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए शासन को पत्र भेजकर ऑडिट की मांग की जा रही है।
[ad_2]
Source link