[ad_1]
शराब।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में त्योहार पर शराब की तस्करी को लेकर आबकारी विभाग अभियान चला रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवागढ़ थाना क्षेत्र में छापा मारा। यहां पुलिस को कब्रिस्तान में एक बोरी में दबे शराब के 50 पौव्वे मिले।
यहां का है मामला
अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में आबकारी टीम को शराब की तस्करी किए जाने की सूचना मिली। शराब पर लेबिल नहीं लगा है। इस पर आबकारी टीम ने मिर्जापुर गांव के कब्रिस्तान पर छापा मारकर मिट्टी में दबाकर रखे गए 50 पौव्वे शराब के बरामद किए। इसके अलावा अलीगढ़ की टीम ने भी कई स्थानों पर छापे मारे। आबकरी टीम त्योहार को लेकर विशेष सतर्कता बरत रही है।
ये भी पढ़ें- Diwali 2022: बच्चे चलाएं पटाखे तो इन बातों का रखें ख़ास ख्याल, फायर सर्विस के नंबर भी कर लें नोट
किसकी है शराब, नहीं हो सकी जानकारी
जिला आबकारी अधिकारी अभय कुमार गंगवार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मिर्जापुर में छापा मारा गया है। वहां बोरी में शराब के पौव्वे बरामद हुए हैं। शराब किसकी है यह जानकारी नहीं हो पाई। अलीगढ़ टीम द्वारा जिले में त्योहार को लेकर चेकिंग करने आई थी।
ये भी पढ़ें- Agra Crime: चार साल के मासूम की गोली मारकर हत्या, शव छिपाया, फिर घरवालों के साथ मिलकर चार घंटे तक की तलाश
[ad_2]
Source link