[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sun, 14 Jan 2024 01:35:09 (IST)
आगरा: ब्यूरो उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम अगले सप्ताह से आरबीएस कॉलोनी मैदान से एसएन मेडिकल कॉलोनी की तरफ दूसरी टनल बोङ्क्षरग मशीन (टीबीएम) से खोदाई शुरू करेगी. यह कार्य दो से तीन माह तक चलेगा. वहीं प्राथमिकता वाले भूमिगत कारिडोर के डाउन लाइन पर फरवरी के पहले सप्ताह से ट्रायल शुरू होंगे. यह ट्रायल दो से तीन सप्ताह तक चलेंगे.
प्रायोरिटी कॉरीडोर का हो चुका है निर्माण
शहर में मेट्रो ट्रैक 30 किमी लंबा होगा। प्राथमिकता वाले छह किमी लंबे कारिडोर का निर्माण हो चुका है। तीन किमी लंबे एलीवेटेड ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल अंतिम चरण में है। तीन किमी लंबे भूमिगत ट्रैक की डाउन लाइन पर मेट्रो का ट्रायल शुरू नहीं हुआ है। यह कार्य फरवरी के पहले सप्ताह से चालू होगा। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि छह स्टेशनों का निर्माण हो चुका है। वहीं आरबीएस कॉलोनी से एसएन मेडिकल कॉलोनी की तरफ भूमिगत ट्रैक का निर्माण चल रहा है। बीस दिसंबर को पहली टीबीएम से खोदाई चालू हुई थी। अगले सप्ताह से दूसरी टीबीएम से खोदाई शुरू होगी। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे-19 स्थित खंदारी चौराहा के पास दो मशीनें और लगा दी गई हैं। यह कार्य दो से तीन माह में पूरा हो जाएगा।
[ad_2]
Source link