[ad_1]
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बीएएमएस की कॉपियों की समिति के माध्यम से परीक्षण कराने के बाद परिणाम जारी कर दिया गया है। बीएएमएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ प्रोफेशनल-वर्ष 2022 के विद्यार्थी अपना परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dbrau.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
बीएएमएस का परिणाम जारी होने के बाद बड़ी संख्या में विद्यार्थी फेल हो गए थे। उन्होंने सूचना अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत अपनी कॉपियां देखीं। इसके बाद मूल्यांकन पर सवाल खड़े किए। आरोप लगाया कि कॉपियों का मूल्यांकन ठीक से नहीं किया गया। सभी प्रश्नों के अंक नहीं जोड़े गए, कुछ प्रश्नों का मूल्यांकन ही ठीक से नहीं किया गया।
यह भी पढ़ेंः- हैवान पिता: पहले बड़ी फिर 10 साल की बेटी संग किया गंदा काम, कोर्ट ने 26 दिन में सुनाई सजा, मां का कदम बना नजीर
प्रश्नों के उत्तर ठीक होने के बाद भी संतोषजनक अंक न दिए जाने की भी आपत्ति दर्ज कराई गई। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में ऐसे विद्यार्थियों से प्रार्थनापत्र के साथ आरटीआई के तहत प्राप्त की गई कॉपियों की प्रतियां मांगी गईं। परीक्षा समिति के निर्णय के अनुसार समिति बनाकर कॉपियों की जांच कराई गई। जांच के बाद अब परिणाम जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः- ऐसे आई मौत: आंखों के सामने पांच मिनट तक तड़पता रहा भाई, चाहकर भी ना बचा सका जान, खौफनाक मंजर देख कांप गई रूह
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि एमएससी (रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर और बीई (कंप्यूटर साइंस) के सप्तम समेस्टर के परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थी परिणाम देख सकते हैं।
[ad_2]
Source link