[ad_1]
police demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के रुनकता में शादी में नेग मांगने जा रहे किन्नरों पर दूसरे गुट किन्नरों ने हमला कर दिया। आरोप है कि उनकी गाड़ी को रास्ते में रोककर फायरिंग की गई। विरोध पर लाठी-डंडों से हमला किया। इसमें तीन किन्नर घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
अछनेरा निवासी सलमा किन्नर ने बताया कि रुनकता स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी थी। सोमवार को साथी किन्नरों के साथ ऑटो से वह बधाई गाने जा रहे थे। उनके साथ में गोपाल गुरु, चंद्रमुखी, ढोलक बजाने वाला मिथुन और चालक समीर थे। अटूस गांव के पास किन्नर यशपाल उर्फ अंकिता ने अपने साथियों के साथ गाड़ी रुकवाकर हमला कर दिया। तमंचे व लाठियों से पीटा। तीन साथी घायल हो गए।
सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link