[ad_1]
Etah Weather Today: आंधी व बारिश से गर्मी से मिली राहत, एक दर्जन बिजली के खंभे टूटे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में शनिवार सुबह आई तेज आंधी और बारिश ने कई जगह विद्युत आपूर्ति को बाधित कर दिया। जलेसर एवं सकीट क्षेत्र में कई विद्युत खंभे टूट गए। इसके चलते विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। आंधी ने जहां जलेसर क्षेत्र में 11 विद्युत खंभे धराशाई कर दिए। वहीं सकीट क्षेत्र में भी आठ विद्युत खंभे टूटने की जानकारी मिली है।
आंधी से 11 विद्युत खंभे टूटे
जलेसर के एक मोहल्ले सराय खानम की बिजली दोपहर तक गुल रही। वहीं एटा शहर में भी ब्रेकडाउन के चलते लगभग 45 मिनट तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता एपी सिंह ने बताया कि तेज आंधी की वजह से जलेसर में 11 विद्युत खंभे टूटे हैं।
यह भी पढ़ेंः- शपथ ग्रहण समारोह: राजनीतिक गतिरोध आया सामने, एक सभासद के साथ चेयरमैन ने ली शपथ, अन्य सदस्य आए ही नहीं
गावों में आपूर्ति बाधित
नगर के सराय खानम मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के लिए खंभे लगवाए जा रहे हैं। उधर, सकीट में खंभे टूटने से कुछ गांवों में आपूर्ति बाधित हुई। दलेलपुर गांव में दो खंभे टूटे। एक खंभा तो एक घर की दीवार पर जा गिरा। इससे लोग बचे। गांव की आपूर्ति शाम तक नहीं आई।
[ad_2]
Source link