[ad_1]
Etah Nikay Chunav: अलीगंज में फर्जी मतदान को लेकर पथराव के साथ चले लाठी-डंडे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में गुरुवार को निकाय चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ। यहां नगर पालिका परिषद, अलीगंज में सभासद प्रत्याशियों के बीच मतदान के दौरान दोपहर करीब दो बजे पथराव हो गया। देखते ही देखते लाठी-डंडे चल गए। यहां पर फर्जी मतदान करने के आरोप सभासद प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर लगाए और बवाल हो गया। इस वारदात में सात लोग घायल हुए हैं, इनको सीएचसी पर भर्ती कराया गया।
अलीगंज में वार्ड संख्या 11 के मतदान केंद्र इस्लामिया अल्ताफिया हायर सेकेंड्री स्कूल पर मतदान के दौरान पथराव होने से भगदड़ मच गई और लाठी डंडा भी चले। इसमें निसार उर्फ भूरा, अफसर अली, मुतलिफ, कमरुल हसन, बाबर खां, आदिल और नौ वर्षीय रिहान घायल हो गया।
कुछ पथराव में तो कुछ भगदड़ में जख्मी हुए
इनमें कुछ पथराव और लाठी-डंडों से हमले में घायल हुए हैं तो कुछ भगदड़ में जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। सभासद पद के घायल प्रत्याशी बाबर खां का आरोप है कि प्रत्याशी निसार उर्फ भूरा अपने रिश्तेदारों को बुलाकर फर्जी मतदान करा रहा था, जबकि ऐसे ही आरोप निसार ने भी लगाए हैं।
यह भी पढ़ें:- UP Crime: चाची को पाने की चाहत में चाचा का कत्ल, करने लगा गलत काम, लग गई भनक तो मार दी गोली
[ad_2]
Source link