[ad_1]
थाना कोतवाली देहात, एटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में कोतवाली देहात क्षेत्र में मारहरा रोड स्थित वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की रात दो छात्रों के गुटों में जमकर मारपीट हुई। एक-दूसरे पर प्रहार किए गए। शनिवार को वीडियो वायरल होने के बाद मामला उजागर हुआ। इसके बाद जिम्मेदार मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की रात आठ बजे के करीब छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चलने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर जमकर प्रहार किया। इस घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया, जिसे शनिवार को वायरल किया गया। वायरल वीडियो में छात्र एक-दूसरे पर हावी हो रहे हैं। जमकर लात-घूंसे चल रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- रील ने ले ली जान: चलते ट्रैक्टर से नीचे उतरा किशोर, संतुलन खोकर गिरा; ऊपर से गुजर गया ट्रैक्टर और रोटावेटर
कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. विवेक पाराशर ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। दोनों पक्षों से पूछताछ की गई है, जो एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। आरोपों की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा। मामला शुक्रवार रात का है, लेकिन वारदात किस बात को लेकर हुई है। अभी तक स्पष्ट नहीं है।
[ad_2]
Source link