[ad_1]
Etah News: मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी गो-तस्कर घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में गोकशी की घटनाओं में वांछित 25 हजार रुपये का इनामिया शातिर गो-तस्कर रविवार की रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। बाइक सवार बदमाशों को चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर गिर गया। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे थाना कोतवाली देहात प्रभारी शंभूनाथ सिंह और इंटेलीजेंस विंग टीम प्रभारी सुनील यादव संयुक्त रूप से किशनपुर अंडरपास के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी एक काले रंग की बाइक बिना नंबर प्लेट के गंजडुंडवारा रोड की तरफ से आते दिखाई दी। उन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। उन्होंने भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
यह भी पढ़ेंः- हैवान पति: गर्भवती पत्नी से रात में की ऐसी डिमांड, मना किया तो दी दर्दनाक मौत; 10 महीने पहले की थी लव मैरिज
इस पर पुलिस टीम ने खुद को बचाने के लिए फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से घायल 25 हजार रुपये का इनामी जैद उर्फ राहुल उर्फ बिल्ली खां निवासी नदरई थाना व जिला कासगंज गोली लगने से घायल हो गया। इसको गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, एक बदमाश शमशेर निवासी नदरई अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला।
यह भी पढ़ेंः- उफनती गंगा में पलटी बैलगाड़ी: धारा में छटपटाने लगे पांच लोग, चीखने पर ग्रामीणों ने चार को बचाया; किशोरी की मौत
बताया कि घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि अपने अन्य साथियों के साथ 1 और 2 मई को कोतवाली देहात के ग्राम पवास और लखमीपुर में गोकशी की दो घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। आरोपी से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है।
[ad_2]
Source link