[ad_1]
Etah News: सविता (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में रविवार को कूड़ा डालने गई महिला बिजली के खंभे से छू गई। उसमें करंट आ रहा था। छूते ही वह खंभे से चिपक गई। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर गांव के लोग एकत्र हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
घटना अलीगंज थाना क्षेत्र के झकरई गांव की है। संजय की 32 वर्षीय पत्नी सविता देवी की मौत हुई है। परिजन ने बताया कि सविता रविवार सुबह घर का कूड़ा डालने के लिए पास के ही घूरे पर गई थी। वहां लगे विद्युत खंभे को पकड़ा तो चिपक गई। राहगीरों ने देखा तो डंडे आदि से उसे खंभे से छुड़ाया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ेंः- इंस्पेक्टर ने बीच सड़क BJP सांसद को सिखाया सबक: MP ने पूछा- किस पार्टी का है तू…मिला ऐसा जवाब छा गया सन्नाटा
महिला की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। सविता अपने तीन मासूम बच्चों को छोड़ गई है। थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया की महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक परिजन द्वारा कोई भी लिखित तहरीर नहीं दी गई है।
[ad_2]
Source link