[ad_1]
Etah News: बनता रहा वीडियो…बुलडोजर चला और एक पल में दफन हो गई 50 लाख की अंग्रेजी शराब
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में मलावन थाना परिसर में 50.54 लाख की शराब पर बुलडोजर चलाया गया। बाद में इसे मिट्टी में दबाकर नष्ट करा दिया गया। पुलिस द्वारा दो मामलों में यह शराब जब्त की गई थी।
मलावन थाना पुलिस ने 2019 में आबकारी अधिनियम के दो मामले दर्ज कर अंग्रेजी शराब की 702 पेटी जब्त की थीं। 5467 लीटर इस शराब की कीमत 5054400 रुपये थी। मुकदमे अदालत में चले। इनमें न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय ने शराब को नष्ट कराने का आदेश जारी किया। इसके अनुपालन में एएसडीएम रामनयन, सीओ सकीट संगम मिश्रा, आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार, सहायक अभियोजन अधिकारी अजय कुमार गुप्ता एवं देवेंद्रनाथ मिश्र थाने में पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः- UP News: घर में घुसकर युवक को उठा ले गए…जिसे समझा गुंडा निकली दिल्ली पुलिस, सच जानकर सिहर उठे परिवार के लोग
शराब को बाहर परिसर में निकलवाया गया। इसके बाद पहले जेसीबी से एक बड़ा गड्ढा खोदा गया। शराब की बोतलों को इस गड्ढे में डाल दिया गया। फिर जेसीबी से शराब भरी इन बोतलों को कुचलकर नष्ट किया गया। बाद में गड्ढे में मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया। जबकि बोतलों के कार्टून जला दिए गए।
यह भी पढ़ेंः- प्रेमी के साथ भाग गई महिला: पति पर हत्या कर शव गायब करने का केस; डेढ़ माह बाद खुला राज तो सभी रह गए हैरान
सीओ सकीट ने बताया कि आबकारी अधिनियम से संबंधित कुल 702 पेटी अंग्रेजी शराब नष्ट कराई गई है। इसकी अनुमानित कीमत 50,54,400 रुपये थी। शराब नष्ट कराए जाने की कार्रवाई उच्चाधिकारियों द्वारा नामित अधिकारियों की देखरेख में की गई। वहीं इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
[ad_2]
Source link