[ad_1]
FIR
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में बड़ों के बीच झगड़े के दौरान नौ वर्षीय बालक के सिर में ईंट से मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता और दो पुत्रों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है।
घटना मिरहची थाना क्षेत्र के गंगानगर गांव की है। गांव निवासी राज मोहम्मद के पुत्र आसिफ अली (नौ) के सिर में 22 जून को ईंट मारी गई। इसको गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया था। यहां पर 24 जून को इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई। पिता ने अलीगढ़ में ही बालक के शव का पेास्टमॉर्टम कराया और शव को गांव लाकर दफन कर दिया।
यह भी पढ़ेंः- Video: भाजपा सांसद के बाद विधायक ने बीच चौराहे पुलिस को हड़काया, बोले- वर्दी का ख्याल है नहीं तो…ठोकेंगे
इस मामले में शनिवार को पुलिस को तहरीर देकर योगराज सिंह, इसके पुत्र निखिल और कृष्णकांत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपसी कहासुनी होने के बाद बच्चे के सिर में ईंट मारकर घायल करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी सुभाष बाबू ने बताया कि मृत बच्चे के पिता ने शनिवार को तहरीर दी। उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना की जा रही है।
[ad_2]
Source link