[ad_1]
एटा बस स्टैंड: बस के इंतजार में खड़े यात्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में परिवहन निगम के चालक परिचालकों पर कोई नियम और बंदिशें लागू नहीं हो पा रही हैं। बसों को मनमाने तरीके से बाईपास से लेकर जाते हैं और शहरों में यात्री इंतजार करते रह जाते हैं। इनकी मनमानी पर कोई अंकुश न होने से यात्रियों के लिए समस्याएं बनी हुईं हैं।
शहर में जीटी रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ हर समय देखी जाती है। लेकिन कई रूट पर बाहर से आने वाली बसों को चालक-परिचालक जीटी रोड के बाईपास से निकालकर ले जाते हैं। ऐसे में शहर के अंदर यात्री बस स्टैंड पर ही खड़े रह जाते हैं। चालक-परिचालकों की मानमानी यात्रियों पर भारी पड़ रही है। उनको बाईपास पर ही उतारकर चले जाते हैं। ऐसे यात्रियों को दूसरे वाहनों से जिला मुख्यालय तक आना पड़ता है।
यह भी पढ़ें;- UP News: सुहागरात पर कमरे से चीखती हुई निकली दुल्हन, सीधे पहुंची थाने; बात सुनकर शर्मसार हो
[ad_2]
Source link