[ad_1]
Etah News: डीजे पर डांस करने को लेकर भिड़ गए घराती-बराती
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में शुक्रवार की रात हाथरस से बरात आई थी। यहां बैंड पर डांस करने को लेकर घराती-बराती में मारपीट हो गई। बरात में आए सत्यवीर सिंह व विकास कुमार निवासी गांव चितावर थाना चंदपा जिला हाथरस घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना थाना व कस्बा मारहरा के मोहल्ला मीरा की सराय की है। यहां मारपीट करने वाले दोनों ही युवक बरात में शामिल थे। घायल सत्यवीर ने बताया कि बैंड मारहरा का ही था, इसके चलते मारपीट में बैंड वाले भी शामिल थे। थाने में शिकायत दी गई। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी व इलाज के लिए लाया गया है। जबकि थाना सकीट क्षेत्र के गांव नगला हमीर में जमीन के विवाद में दाताराम और इसकी पत्नी रानी बेटी की मारपीट की गई है। आरोप है कि भाइयों ने ही पीट कर घायल किया है।
यह भी पढ़ेंः- मैनपुरी नरसंहार: दोस्त के कहने पर रुक गया था दीपक, मां ने डांटा तो बोला सुबह आ जाऊंगा; जगने से पहले काट डाला
बैंड मालिक भी घायल, लूट का आरोप
मोहल्ला सरायमीरा निवासी बैंड मालिक किशोर ने बताया कि कुछ लोगों ने अश्लील गाने बजाने के लिए कहा। इनकार करने पर सरियों एवं लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। मोबाइल तोड़ दिया और जेब मे रखे तीन हजार रुपये लेकर फरार हो गए। आरोप है कि जब वह अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा तो तहरीर नहीं ली गई।
यह भी पढ़ेंः- UP: उधर हो रहा था जयमाल, इधर दुल्हन की बहन के साथ युवक ने बाथरूम में कर दिया कांड, गंदा काम करते बुआ ने पकड़ा
लूट जैसी वारदात नहीं हुई
एसओ सत्यपाल सिंह का कहना है कि रात में पीड़ित ने लूट जैसी वारदात की कोई भी बात नहीं बताई थी। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। तहरीर लेने से इनकार नहीं किया गया है। तहरीर लेकर आएगा तो दोषियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link