[ad_1]
Etah News: डग्गामार बस संचालक की गुंडई, बीच सड़क बेटी संग दंपती को बेल्टों से पीटा
– फोटो : social media
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में शहर में जीटी रोड पर स्थित रोडवेज बस स्टैंड के आसपास डग्गामार वाहन संचालकों का दबदबा है। यहां पर कोई विरोध करने से भी डरता है। बस संचालक बीच सड़क पर अपनी गुंडई के बल पर वाहनों को खड़ा करके भरते हैं। दंपती और उनकी बेटी को बेल्टों से इसलिए पीटा गया कि उन्होंने बीच सड़क पर खड़ी बस से लग रहे जाम का विरोध कर दिया।
बीच सड़क भर रहा था सवारी, लग रहा था जाम
कोतवाली नगर में शहर के मोहल्ला बनगांव निवासी शिवानी पुत्री नरेश उर्फ कल्लू पुंढीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि पांच मई को पिता और मां मीरा पुंढीर के साथ शाम करीब सात बजे बाजार से खरीदारी कर पैदल ही घर जा रहे थे। तभी बस स्टैंड पर बस (संख्या यूपी82 टी 9544) को सड़क पर खड़ा करके भरा जा रहा था। इसकी वजह से जाम लगा हुआ था। पिता ने चालक से बस को हटाकर सड़क किनारे खड़ा करने के लिए कहा।
[ad_2]
Source link