[ad_1]
Etah News: गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों को पिकअप ने मारी टक्कर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में बुधवार की सुबह तेज रफ्तार पिकअप ने कांवडियों को गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में दो कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसा अलीगंज थाना क्षेत्र के गांधी मूर्ति चौराहा पर हुआ। यहां कंपिल के अटैना घाट से कुछ कांवड़िये गंगाजल लेकर लौट रहे थे। वह जसरथपुर थाना क्षेत्र के भाऊपुरा गांव जा रहे थे। चौराहे पर तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।
यह भी पढ़ेंः- वृंदावन हादसा: बांके बिहार मंदिर के पास भक्तिमय था पूरा माहौल, अचानक सिर पर गिरने लगे ईंट-पत्थर और फिर…
हादसा देख आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। लोगों की मदद से घायल निखिल पांडेय और प्रखर पांडेय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
[ad_2]
Source link