[ad_1]
पोस्टमार्टम हाउस पहुुंचे परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र माल गोदाम रोड स्थित ईंट भट्टा के चौकीदार की गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी सुबह हो सकी, जब लोगों ने खून से लथपथ उसकी लाश देखी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात को किसने अंजाम दिया, इस बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है।
माल गोदाम रोड स्थित कपूर ईंट भट्टा चौकीदार केशव सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी नगला गोपाल की बृहस्पतिवार रात धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह खून से लथपथ शव पड़ा देखा। इसके बाद आसपास सनसनी फैल गई। हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह राघव ने बताया चौकीदार की हत्या की गई है। अभी तक परिजन नहीं आए हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link