[ad_1]
beat demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
एटा में प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता के साथ बृहस्पतिवार को मारपीट कर दी गई। शुक्रवार को प्रवक्ता और शिक्षकों ने 15 तक हड़ताल जाने का ऐलान कर दिया है। हालांकि पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है और संस्थान से कार्रवाई कराने की मांग की गई है।
ये है मामला
शहर के जीटी रोड स्थित जेएलएन पीजी कॉलेज में बृहस्पतिवार को प्रवक्ता संतोष शर्मा के साथ हिंदी विभाग के प्रवक्ता डॉ. वाचस्पति यादव के चालक ने मारपीट कर दी। मारपीट होने के बाद शिक्षकों में हडकंप मच गया। स्थिति अधिक बिगड़ने के बाद शिक्षकों ने सांकेतिक हड़ताल करने का एलान कर दिया। जिसकी वजह से 15 फरवरी तक कॉलेज में शिक्षण कार्य बंद कर दिया गया है। वहीं शिक्षक सांकेतिक तौर पर हड़ताल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Firozabad: जयमाला पर दूल्हे ने की ऐसी हरकत, दुल्हन हुई शर्म से पानी-पानी, शादी से किया मना, वापस लौटी बरात
घटना को लेकर आक्रोश
प्राचार्य डॉ. बीबीएस परिहार ने बताया कि शिक्षक के साथ चालक द्वारा मारपीट करने के मामले में जानकारी कॉलेज के प्रबंधक को दे दी गई है। वहीं विश्वविद्यालय को भी सूचित कर दिया गया है। इस घटना को लेकर शिक्षक व कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। विश्व विद्यालय या प्रबंधन समिति की ओर से निर्णय आने के बाद ही शिक्षण कार्य शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – Mathura Crime: बैंक ऑफ बड़ौदा का शटर तोड़कर अंदर घुसा चोर, फिर भी नहीं की चोरी, जानें क्यों
[ad_2]
Source link