[ad_1]
हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा जिले के थाना बागवाला क्षेत्र स्थित गांव सौंसा के पास गुरुवार की रात करीब 10 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पॉलिटेक्निक के दो छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अर्जित उपाध्याय उम्र करीब 20 वर्ष निवासी गांव सैया थाना व जिला कासगंज और अपने दोस्त के साथ पॉलिटेक्निक की परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, गश्त पर निकली पुलिस द्वारा रात में दोनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई, वह दोस्त बताया जा रहा है पुलिस पहचान कराने में जुटी है। दोनों दोस्त पॉलिटेक्निक की आगरा स्थित एक कॉलेज में परीक्षा देने के बाद एटा आए थे। यहां से अर्जित अपनी बहन के घर बागवाला क्षेत्र के एक गांव में जा रहा था तभी हादसे के शिकार हो गए।
[ad_2]
Source link