[ad_1]
विस्तार
एटा के थाना अवागढ़ क्षेत्र स्थित गांव तिसार की पुलिया के पास शुक्रवार की दोपहर आगरा की ओर से आ रही कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने आगरा मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर किसी तरह जाम खुलवाया।
ये हादसा अवागढ़ थाना क्षेत्र में हुआ। बताया गया है कि हादसे में कुलदीप पुत्र महावीर निवासी तिसार की मौक पर ही मौत हो गई। जबकि गांव का ही साथी रामदास गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सक ने उसे आगरा रेफर किया है।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। एसडीएम राम नयन और सीओ जलेसर राघवेंद्र सिंह राठौर मौक पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण नहीं माने। करीब दो घंटा तक जाम लगा रहा। इसके चलते दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। शाम करीब 4.30 बजे दोनों अधिकारी ग्रामीण और परिजन को समझाने में कामयाब रहे, तब जाम खोला गया।
सीओ राघवेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि कार से हादसा हुआ है। एक यवक की मौके पर ही मौत हुई है, जबकि दूसरा घायल हुआ है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link