[ad_1]
हेल्थ एटीएम
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
सोमवार से एटीएम पर मरीजों की जांच की जाएगी। डीएम ने कहा चुरथरा सीएचसी पर लगा हेल्थ एटीएम भी जल्द संचालित हो जाएगा। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की पहल शुरू हो गई है। पहले चरण में जिले में दो हेल्थ एटीएम को मंजूरी मिली। मंडी पीएचसी व दूसरा चुरथरा सीएचसी पर लगाया गया। इस दौरान सदर विधायक ने हेल्थ एटीएम का प्रयोग करके अपनी स्वास्थ्य जांच भी कराई। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर प्रदान करने के लिए तरह-तरह की सुविधाएं दे रही है। डीएम ने कहा कि जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ एटीएम के माध्यम से लोक स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के दृष्टिगत विभिन्न प्रकार की जांचें हो जाएंगी। एटीएम के माध्यम से त्वरित जांच रिपोर्ट मिलेगी, जिसकी पीडीएफ व्यक्ति के वाट्सएप पर भी उपलब्ध हो सकेगी। स्वास्थ्य रिकार्ड का डिजिटलाइजेशन संभव होगा। सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी, एसीएमओ डॉ. राम सिंह, एसीएमओ डॉ. राममोहन, डॉ. सर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे।
हेल्थ एटीएम पर यह सुविधाएं मिलेंगी
हेल्थ एटीएम से शरीर की स्क्रीनिंग, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, वजन, लंबाई, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडी फेट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट आदि के अलावा ग्लूकोज, हिमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल, डेंगू, चिकनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टायफाइड, एचआईवी, ईसीजी, टीएलसी, डीएलसी समेत 50 से अधिक जांचों की सुविधा मिलेगी।
[ad_2]
Source link