[ad_1]
Etah District Hospital
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कस्बा निधौली कलां निवासी समीर खान की पांच वर्षीय बेटी जयनव की सर्दी और बुखार के चलते शुक्रवार की रात करीब एक बजे मौत हो गई। बच्ची के चाचा जमीर खान ने बताया कि शुक्रवार को ही बुखार आया था लेकिन तेज सर्दी भी थी। शाम को दवा भी दिलाई गई, लेकिन रात एक बजे तबीयत अचानक खराब हो गई। तब मेडिकल कॉलेज लेकर आए, यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे सर्जन सिंह निवासी नगला रामजीत थाना एका, फिरोजाबाद अपने आठ वर्षीय पुत्र राजा को बुखार होने पर लेकर आए। यहां इलाज शुरू होने से पहले ही बालक ने दम तोड़ दिया।
पिता ने बताया कि सात-आठ दिन से बुखार आ रहा था। निजी चिकित्सकों से दवाएं दिलाई गईं, लेकिन आराम नहीं मिला। शाम को तबीयत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज लेकर आए, यहां मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी प्रभारी डॉ. अनंत व्यास ने बताया कि दोनों ही बच्चों को सर्दी व बुखार परिजनों द्वारा बताया गया था। जब तक उपचार शुरू किया जाता, बच्चे दम तोड़ चुके थे। उन्होंने बच्चों को ठंड से बचाने की सलाह दी है।
ठंड के मौसम में खांसी की चपेट में आ रहे बच्चे
वायरल बुखार का असर जिले में भी देखने को मिल रहा है। सर्दी-खांसी, तेज बुखार, दम फूलना, निमोनिया जैसी बच्चों में शिकायतें आ रही हैं। निजी नर्सिंग होम में बीमार बच्चों की भीड़ देखी जा रही है। चिकित्सक अभिभावक को जागरूक रहने पर जोर दे रहे हैं। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी परेशान हैं। पांच से छह दिन में भी बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पा रही है।
[ad_2]
Source link