[ad_1]
विस्तार
उत्तर प्रदेश में एटा के थाना मलावन क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम ट्रक की टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। वहीं कस्बा व थाना पिलुआ में बाइक की टक्कर से युवती समेत चालक घायल हुए। जबकि शहर में बाइकों की भिड़ंत में एक किशोर सहित दो घायल हुए हैं। चारों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज से अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया है।
थाना बागवाला क्षेत्र के गांव बरथरी निवासी पंकज कुमार (25) की आसपुर के पास ट्रक की टक्कर से मौत हुई है। भाई आराम सिंह ने बताया कि आसपुर से करतला जाने वाले मार्ग पर ट्रक ने भाई को टक्कर मार दी। इसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज लेकर गए, हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः- UP: प्रेमिका के भाइयों ने समाज में किया बेइज्जत… तो ट्रेन के आगे कूद गया प्रेमी, छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बताया कि पंकज आसपुर चौराहा से बाजार में खरीदारी करके पैदल घर लौट रहा था। तभी ट्रक चालक ने लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी। इसकी वजह से जान चली गई। थाना प्रभारी मलावन देवेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है। ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः- Mainpuri: पत्नी और उसके प्रेमी पर बेटे की हत्या का आरोप, रिपोर्ट दर्ज करने की मांग; एसपी से मिले पीड़ित
वहीं थाना व कस्बा पिलुआ में शुक्रवार की रात करीब 8.00 बजे दुकान के पास खड़ी विजय गुप्ता की बेटी यशिका (20) को बाइक सवार योगेश कुमार निवासी गांव सोंगरा थाना पिलुआ ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली नगर क्षेत्र में आगरा रोड स्थित महिला थाने के सामने बाइकों की भिड़ंत में आनंद कुमार निवासी शिवसिंहपुर और धर्मवीर सिंह निवासी ओखरा थाना नारखी जिला फिरोजाबाद घायल हो गए। चारों को मेडिकल कॉलेज से अलीगढ़ रेफर किया गया है।
[ad_2]
Source link