[ad_1]
Etah: युवक का फायरिंग करते वीडियो आया सामने
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में सोशल मीडिया पर शनिवार की दोपहर बाद फायरिंग करते एक युवक का वीडियो वायरल हो गया। युवक एक हाथ में राइफल पकड़े हुए है, जबकि दूसरे हाथ में पिस्टल लेकर फायरिंग कर रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और मामले की जांच कोतवाली नगर पुलिस को सौंप दी गई। फायरिंग करने वाला युवक शहर के ही आगरा रोड का रहने वाला बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में चूहों ने खोखली कर दी जमीन, पुजारी बोले- मंदिर में जीवों को नहीं मारते
एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है। आरोपी की पहचान करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। जबकि एक अन्य मामला भी सामने आया है। इसमें युवक तमंचे के साथ दिखाई दे रहा है। दोनों ही मामले सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। पुलिस इसकी भी पहचान करने में जुटी है।
[ad_2]
Source link