[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एटा में एक युवक से रक्षा मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की गई। पीड़ित ने ठगी करने वाले दंपती सहित तीन के खिलाफ कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ठगी का मामला जुलाई 2021 का बताया जा रहा है। जो अदालत के आदेश पर अब दर्ज कराया गया है।
शहर के मोहल्ला वर्मा नगर निवासी प्रशांत कुमार तोमर ने आशीष कुमार, उसके पिता अतिवीर सिंह, पत्नी दिशा निवासीगण विमला विहार रजरई रोड आगरा के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। प्रशांत का आरोप है कि आशीष के चाचा किशनवीर सिंह निवासी गांव बडौला जिला कासगंज उसके मौसा हैं। इन लोगों का पहला से घर पर आना-जाना था। पांच जुलाई 2021 को आशीष और दिशा अपने पिता अतिवीर के साथ घर आए।
अतिवीर फौज से सेवानिवृत्त हैं। रक्षा मंत्रालय में अच्छी जान-पहचान होने की बात कही। नौकरी लगवाने का झांसा देते हुए 20 लाख रुपये खर्च होने की बात कही। इसके बाद कई बार में चैक, ऑनलाइन भुगतान और नकद रूप से 20 लाख 71 हजार 200 रुपये 15 फरवरी 2022 तक ले लिए। इसके बाद नौकरी नहीं मिली तो दी गई रकम वापस करने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें – Agra: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहा युवक कर बैठा ये गलती, लगा 16.80 लाख रुपये का झटका
ये है आरोप
आरोप है कि दो मार्च 2023 को तीनों लोग कार से एटा आए और घर आकर गालीगलौज की। रकम नहीं लौटाने की बात कही। तब रिपोर्ट लिखाने कोतवाली नगर गया। लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर अदालत के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ही पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं। अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link