[ad_1]
Etah: मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से हुआ घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में बीती रात पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ कोतवाली देहात क्षेत्र के जावड़ा नहर के पास हुई।
एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जावड़ा नहर से झाल गोपालपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। रात करीब 11.10 बजे बिना नंबर की बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। इस पर वह गाड़ी मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
यह भी पढ़ेंः- UP: सोते रहे घरवाले… प्रेमी संग मिल किशोरी ने किया कुछ ऐसा कि हवा हो गई नींद; भागते हुए थाने पहुंचा पिता
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पप्पू कश्यप उर्फ विशाल निवासी नई आबादी, थाना उत्तर, फिरोजाबाद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। हालांकि इसी गांव का निवासी उसका साथी इंद्रजीत भागने में सफल हो गया। मौके से बिना नंबर प्लेट की बाइक और तमंचा बरामद किया गया है। पप्पू ने 26 सितंबर को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में नगला गलू के पास महिला के साथ लूट की थी। साथ ही दो अन्य घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। इनके विरुद्ध विभिन्न जनपदों में 11 मुकदमे पंजीकृत हैं।
[ad_2]
Source link