[ad_1]
मानसिक कमजोर को किया अगवा
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में मानसिक रूप से कमजोर युवक को अगवा करके जमीन का बैनामा कराने का मामला सामने आया है। इसके बाद से युवक का कोई पता नहीं चला है। इस पर लापता युवक के भाई ने अपने भाई की हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के बहादुरगढ़ गांव की है। गांव निवासी अरवेश कुमार ने थाने में तहरीर दी। बताया कि गांव के ही हृदेश कुमार ने साजिश के तहत मेरे भाई दिनेश को ले गए। इसके बाद मानसिक रूप से कमजोर भाई दिनेश से फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा करा लिया। बताया कि करीब डेढ़ बीघा जमीन का बैनामा 11 अक्टूबर 2022 को किया गया।
भाई को कर लिया अगवा
बताया कि यह बैनामा राजीव यादव, निवासी मंडपुरा, थाना अवागढ़ के नाम किया गया। इनके द्वारा धोखाधड़ी करने की जानकारी 17 दिसंबर 2022 को हुई। इस पर हमने तहसील सदर में भाई को ले जाकर दाखिल-खारिज पर आपत्ति लगवा दी। इसके बाद तीन अप्रैल को इस मुकदमे में तारीख लगी थी। इससे पहले ही 27 मार्च 2023 को भाई को अगवा कर लिया गया।
भाई की हत्या करने की आशंका
बताया कि अगवा करने में जितेंद्र निवासी नगला मोती, बहादुरगढ़ के साथ हृदेश और राजीव शामिल हैं। इसके बाद एक अप्रैल को ही भाई को तहसील में ले जाकर आपत्ति पर शपथपत्र लगवा दिया। अभी तक भाई का कोई पता नहीं चला है। उसने भाई की हत्या करने की आशंका जताई है। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एसएसपी को प्रार्थनापत्र दिया गया था। आदेश मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link