[ad_1]
मारपीट
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा में सोमवार की सुबह करीब सात बजे मामूली कहासुनी पर दबंगों ने एक महिला को जमकर पीटा। अंदरूनी चोटें आने की वजह से पीड़िता को खून की उल्टियां होने लगीं। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के जिरसमी गांव का है। यहां दबंगों की पिटाई से रीना देवी पत्नी बादशाह घायल हो गई। पुलिस ने इसको इमरजेंसी में सुबह करीब नौ बजे भर्ती कराया। पीड़िता के पति ने गांव के ही बृजेश कुमार, इसकी बहन अंजलि व रागिनी, भाभी हेमलता और मां ओमवती के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पति बादशाह ने बताया कि बृजेश ने पत्नी के बारे में गलत बातें भी कही। इस पर वह शिकायत करने उसे घर गई थी। इसी समय आरोपियों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इसकी वजह से उसे अंदरूनी चोटें लगी हैं। इससे उसे खून की उल्टियां होने लगीं।
कोतवाल सुनील कुमार ने बताया कि महिला की पिटाई करने वाले परिवार के ही लोग हैं। महिला के बारे में आरोपी द्वारा कोई बात कही गई थी। इसकी शिकायत करने पर पीटा गया है। तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link