[ad_1]
घर में घुसकर तीन बहनों को पीटा
– फोटो : Social Media
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दबंगों ने घर में घुसकर तीन बहनों के साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीटा। आसपास के लोगों को आता देख ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। तीनों बहनें दहशत में हैं।
घटना रिजोर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। घायल किशोरी ने गांव के ही राजेश कुमार, मुनेंद्र और अजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 27 जनवरी की रात करीब 10 बजे घर पर खाना खा रहे थे। तभी राजेश नशे की हालत में घर में घुस आया और गाली-गलौज करके अभद्रता करने लगा। इसका विरोध करने पर उसने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया।
चीख-पुकार मचने पर आरोपी के दोनों भाई लाठी-डंडे लेकर आ गए। तीनों ने हम बहनों की काफी पिटाई की। बेटियों के बाबा ने बताया कि छोटी बेटी कक्षा आठवीं में पढ़ती है। दबंगों के हमले से तीनों भयभीत हैं। छोटी बेटी डर की वजह से 28 जनवरी को परीक्षा देने भी नहीं गई।
बताया कि चीख-पुकार मचने पर वह घर आए तो आरोपी अजीत ने उनका भी गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया गया। थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि नशे की हालत में तीनों बहनों पर हमला किया गया है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link