[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
एटा के शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत एटा देहात में सरकार की करीब 20 हेक्टेयर जमीन को कागजों में हेराफेरी कर हड़प लिया। पूर्व रेल राज्यमंत्री और एटा से तीन बार सांसद रहे रोहनलाल चतुर्वेदी ने अपने अधिकार से बाहर जाकर जमीन सर्वोदय आश्रम ट्रस्ट को दे दी थी। इसे लेकर एसडीएम न्यायालय में वाद चलाया गया। इस पर एसडीएम ने जमीन को सरकारी खाते में वापस दर्ज करा दिया है। सहावर रोड स्थित इस जमीन की कीमत करीब 25.68 करोड़ रुपये है।
शहर से सटी हुई यह जमीन काफी बेशकीमती है और इस पर तमाम भूमाफिया की नजर लंबे समय से थी। साजिश के तहत इसमें फर्जी कागजात बना लिए गए। इसके बाद प्लॉटिंग कर कई लोगों को बेच दिए गए। शिकायतें हुईं तो डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने इस ओर संज्ञान लेकर जांच शुरू करा दी। पहले तहसीलदार सदर और बाद में एडीएम वित्त एवं राजस्व सहित तीन अधिकारियों की समिति ने पूरे मामले में गहराई से जांच की। इसमें यह पूरा फर्जीवाड़ा खुलकर सामने आ गया।
इसमें छह गाटों में जमीन संबंधी कागजों में हेराफेरी की बात कही गई है। जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार रोहनलाल चतुर्वेदी की बंजर जमीन उप्र जमींदारी विनाश अधिनियम लागू होने पर सरकार के खाते में चली गईं, लेकिन उन्होंने जमीन को सर्वोदय आश्रम ट्रस्ट के नाम कर दिया।
इस आधार पर एसडीएम न्यायालय ने भूमि पर अंकित सर्वोदय आश्रम का नाम निरस्त कर पूर्व की भांति बंजर के नाम दर्ज करने का आदेश पारित किया है। विकासखंड शीतलपुर क्षेत्र के अंतर्गत मौजा एटा देहात क्षेत्र में लगभग 20 हेक्टेयर इस जमीन की बाजा में कीमत 25.68 करोड़ रुपये आंकी गई है।
ट्रस्ट में भी किया फर्जीवाड़ा
जमीन को हड़पने के लिए ट्रस्ट के कागजों में भी फर्जीवाड़ा किया गया। सर्वोदय आश्रम ट्रस्ट को सर्वोदय आश्रम समिति में दर्ज करा दिया गया। जिसके जरिए कई सदस्य जोड़कर जमीन पर कब्जा कर लिया गया। करोड़ों रुपये की जमीन को लगातार बेचा जा रहा था।
यह है तहसीलदार की रिपोर्ट
तहसीलदार की रिपोर्ट के अनुसार सर्वोदय आश्रम ट्रस्ट के सर्वराकार रोहनलाल चतुर्वेदी के नाम वर्ष 1939 में 1189.28 एकड़ भूमि थी। वर्तमान में उनके वारिसान मनोज चतुर्वेदी के नाम 70.595 हेक्टेयर भूमि है। काफी भूमि को बेचा जा चुका है।
तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट
तीन सदस्यीय समिति ने जांच में पाया कि गाटा संख्या 471/2अ रकवा 8.296 हेक्टेयर, खाता संख्या 435 गाटा संख्या 471/1अ रकवा 0.8090 हेक्टेयर, खाता संख्या 435 गाटा संख्या 473/1 रकवा 0.405 हेक्टेयर व खाता संख्या 435 गाटा संख्या 329/3 रकवा 6.475 हेक्टेयर, खाता संख्या 435 गाटा संख्या 1429 अ रकवा 2.100 हेक्टेयर, खाता संख्या 435 गाटा संख्या 1423/1 अ रकवा 2.225 हेक्टेयर भूमि सर्वोदय आश्रम एटा के नाम दर्ज है। फसली वर्ष 1347 की स्थिति के अनुसार यह भूमि बंजर के खाते में अंकित है।
[ad_2]
Source link