[ad_1]
Etah: पेयजल परियोजना से बनी ओवर हेड टैंक से सप्लाई ठप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में वर्ष 2015 में जलेसर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवकरनपुर में ओवरहैड टैंक बनाया गया था। यह निर्माण पेयजल परियोजना के तहत कराया गया। इससे ग्राम पंचायत के तीन गांवों को शुद्ध पानी की आपूर्ति दी जा रही थी। अब 15 दिन से यह परियोजना ठप पड़ी है। इससे लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
ग्रामीणों को दो किमी दूर से शुद्ध पानी भरकर लाना पड़ रहा है। चंद्रपाल, महीपाल, रमेश चंद्र, प्रवीन कुमार, प्रदीप यादव आदि ने बताया कि गांव और आस-पास खारे पानी की समस्या है। जिसको लेकर वर्ष 2015 में गांव में ओवरहैड टैंक का निर्माण कराया गया था।
यह भी पढ़ेंः- रील ने ले ली जान: चलते ट्रैक्टर से नीचे उतरा किशोर, संतुलन खोकर गिरा; ऊपर से गुजर गया ट्रैक्टर और रोटावेटर
इससे गांव अगरपुर, अल्लैहपुर व देवकरनपुर में दो हजार परिवारों को शुद्ध पानी की आपूर्ति मिल रही थी। लेकिन वर्तमान में ओवरहैड टैंक की मरम्मत न होने से 15 दिन से आपूर्ति बंद पड़ी है। इस कारण दो किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है।
लोगों का आरोप है कि अक्तूबर में प्रधान व सचिव ने ओवरहैड टैंक की मरम्मत के नाम पर पंचायत के खातों से 30 हजार रुपये निकाले। लेकिन अभी तक मरमम्त नहीं कराई है। अरविंद व राजेश ने बताया कि तीनो गांव के लोगों को पंचायत घर के पास लगी सबमर्सिबल से पानी भरकर लाना पड़ता है।
यह भी पढ़ेंः- UP: शादी तो हुई… लेकिन सुहागरात नहीं, हकीकत पता चली तो एक पल में बिखर गए दुल्हन के सपने; पढ़ें पूरी कहानी
इस कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि ओवरहैड टैंक से तीनो पंचायत के करीब 400 घरों में से पानी जाता है जो इस समय पूरी तरह बाधित है। ग्राम प्रधान हरिओम ने बताया कि नलकूप की बोरिंग फेल हो गई है। अभी पैसा नहीं है, शासन से पैसा आएगा तब काम कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link