[ad_1]
Etah: पुलिस से मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में कोतवाली नगर क्षेत्र में शीतलपुर-गंजडुंडवारा रोड पर शनिवार की रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। कुल चार बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। चोरी व लूट की वारदातों से जुटाए साढ़े चार लाख रुपये इन लोगों से बरामद किए गए हैं।
एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि शनिवार की रात करीब 10.45 बजे शीतलपुर-गंजडुंडवारा रोड पर बिना नंबर की दो बाइकों पर चार लोग जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शीतलपुर गांव के करीब अशोक विहार कॉलोनी के पास खाली पड़ी वन विभाग की जमीन के पास रोका तो इन्होंने फायरिंग कर दी। पुसिल ने जवाबी फायरिंग की।
इसमें नौशाद निवासी फतेहपुर खेड़ी थाना फुगाड़ा जिला मुजफ्फरनगर और जुल्फकार उर्फ पप्पन निवासी चंदन हेड़ी थाना छपरौली जिला बागपत पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। इनको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जबकि इनके साथी नौशाद और इसके भाई इरशाद निवासी पिपरौंदा थाना सिंघावली जिला बागपत को भी गिरफ्तार किया गया है। इनसे चार तमंचे, कारतूस, बिना नंबर प्लेट की दो बाइकें, जनपद में चोरी की पांच घटनाओं से संबंधित 455400 रुपये बरामद किए गए हैं।
एएसपी ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र में मंडी समिति से आढ़ती की दुकान से चोरी की घटना के चार लाख 20 हजार, कैलाश मंदिर के पास तिब्बत मार्केट की दुकान से चोरी की घटना के 20 हजार रुपये, अलीगंज क्षेत्र मंदिर के पुजारी के साथ हुई लूट की घटना के 5400 रुपये और थाना जैथरा क्षेत्र में मेडिकल की दुकान तथा क्लीनिक से चोरी के 10 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस मुठभेड़ कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर और स्वॉट टीम प्रभारी श्रवण कुमार निगम की टीम के साथ हुई, दोनों का सफल ऑपरेशन रहा है।
[ad_2]
Source link