[ad_1]
पत्नी को वीडियो कॉल कर फंदे से झूला युवक
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के आनंदपुरी मोहल्ला का है। यहां श्याम सुंदर (33) अपनी पत्नी ममता और दो बेटों के साथ रहता था। सोमवार को वह घर से बाहर था। उसने पत्नी के फोन पर वीडियो कॉल किया और फिर फंदे से झूल गया। पति की मौत की दृश्य देखकर पत्नी चीख पड़ी। वह फोन पर चलती हुई वीडियो काल लेकर कोतवाली पहुंची।
श्याम सुंदर के बहनोई अवनीश यादव ने बताया कि श्याम सुंदर मूल रूप से नगला बाचा गुलालपुर, थाना रिजोर का रहने वाला था। इसके पिता स्व. कमलेश यादव सेना में थे, जो शहीद हो गए थे। इससे पहले शहर के मोहल्ला आनंदपुरी में मकान बनाकर पत्नी ममता और दो बेटों के साथ रहने लगे थे।
बताया कि सोमवार को किसी बात को लेकर श्याम सुंदर की उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई। इसके बाद श्याम सुंदर मेरे घर पर आया। दोपहर बाद करीब 3 बजे यहां से घर जाने के लिए कहकर निकला था, लेकिन रास्ते में ही पत्नी को वीडियो कॉल कर सरस्वती विद्या मंदिर के सामने पेड़ पर फंदा लगाकर लटक गया। बताया श्याम सुंदर अपने पिता का इकलौते पुत्र था। उसकी तीन बहनें हैं।
सीओ राजकुमार ने बताया कि युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पत्नी को वीडियो कॉल किया और वीडियो चलाकर जान दे दी। युवक की पत्नी चलते वीडियो कॉल के साथ फोन लेकर थाना आई। सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन ट्रेस की गई। तब पता चला कि फोन विद्यालय के सामने झाड़ियों में है। पुलिस पहुंची तब तक मौत हो चुकी थी। बताया कि युवक शराब पीने का आदी था। पत्नी मना करती थी इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था।
[ad_2]
Source link