[ad_1]
गांव में पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा के अलीगंज क्षेत्र के गांव पलरा जुनेदपुर में बृहस्पतिवार को धर्म परिवर्तन कराने की जानकारी मिलने पर भाजपा और हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंच गए और हंगामा किया। यहां पर एक पंडाल लगाया गया था। इसमें काफी संख्या में लोग मौजूद थे। पुलिस को सूचना देकर बुला लिया और दो लोगों को पकड़ लिया गया। वहीं कार्यक्रम को रुकवा दिया गया।
हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस गांव पलरा निवासी रामकिशोर और श्रीकृष्ण को पकड़कर थाने ले आई। धर्म परिवर्तन की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता दिनेश चंद्र गुप्ता, गोपाल शर्मा, आरएसएस विभाग कार्यवाह सौरभ सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति डॉ. अशोक रतन शाक्य थाने जा पहुंचे। भाजपा नेता दिनेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि धर्म परिवर्तन का खेल पूरे देश में चल रहा है। ग्राम पलरा की सूचना कोतवाली प्रभारी दी गई तब दो लोगों को पकड़ा गया है। मांग की गई कि धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
गोपाल शर्मा ने बताया कि गांव के किसी व्यक्ति ने मुझे सूचना दी कि लोगों को ईसाई धर्म की किताबें पढ़ाई जा रही हैं। यह लोग लालच देकर धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि ग्राम पलरा में बिना अनुमति के कार्यक्रम चल रहा था। जांच की जा रही है, फिलहाल किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है। हिरासत में लिए गए दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कुछ सामने आता है तो कार्रवाई की जाएगी।
सीओ अलीगंज विक्रांत द्विवेदी ने बताया कि ‘गांव में काफी संख्या में ईसाई धर्म के लोग रहते हैं। क्रिसमस को लेकर तैयारियां कर रहे थे। धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है।’
[ad_2]
Source link