[ad_1]
कार में ट्रक ने मारी टक्कर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को लिए भेजा है।
हादसा पिलुआ थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर हुआ। यहां पिलुआ बाईपास के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का बाद आसपास के लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला।
पुलिस सभी को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रफीक खान (68) और जाविद अहमद (71) निवासीगण जाकिर नगर, औखला, नई दिल्ली को मृत घोषित कर दिया। जबकि रफीक खान की पत्नी निसार सुल्ताना, और उसके बेटे मोसिन खान (38) का हालत नाजुक देखते हुए अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया।
हादसे में फिरोज अहमद (34) निवासी मोहल्ला गढ़ी, थाना शमशाबाद, जिला फर्रूखाबाद, असद अली (45) निवासी खतैना लोहगढ़ी, जिला आगरा, मोहम्मद रिजवान निवासी मोहल्ला गढ़ी, थाना शमशाबाद, जिला फर्रूखाबाद और मोहमीद जियाउल हसन निवासी कन्नौज घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। कार सवार सभी लोग दिल्ली से शमशाबाद एक शोक सभा में शामिल होने जा रहे थे।
अपडेटः-
गुरुवार की देर शाम अलीगढ़ में इलाज के दौरान निसार सुल्ताना की मौत हो गई। पति की सुबह मौत के बाद शाम को पत्नी की मौत होने पर घर में कोहराम मच गया। एक ही हादसे में माता-पिता की मौत होने से बच्चे अनाथ हो गए। गांव में मातम पसरा रहा।
[ad_2]
Source link