[ad_1]
Etah: ढाबा बंद कर घर जा रहे मालिक पर बदमाशों ने किया हमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में बीती देर रात सिंध पंजाब ढाबा के मालिक पर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने हमला बोल दिया। उन्हें लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बेहाल कर दिया। मरा हुआ समझकर बदमाश भाग गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत रेलवे पुल के नीचे की है। यहां पर पंजाबी ढाबा स्थित है। इसके मालिक दिनेश कुमार हैं। बीती देर रात वह ढाबा बंद करके घर जा रहे थे। रेलवे पुल के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से जमकर पीटा।
यह भी पढ़ेंः- UP: महिला के हाथ-पैर चारपाई पर बांधे और चाकू से किए वार पर वार, आखिरी सांस तक मारा; देखकर दहल गए लोगों के दिल
पिटाई से बेसुध होकर वह जमीन पर गिर पड़े और हरकत न करने लगे तो बदमाश उन्हें मरा समझकर फरार हो गए। खून से लथपथ दिनेश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने बताया कि बदमाश उनके पास से 80 हजार रुपये भी छीन ले गए।
[ad_2]
Source link