[ad_1]
वायरल फीवर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में मौसम में बदलाव के चलते डेंगू और वायरल के मरीजों में वृद्धि देखी जा रही है। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जैथरा कस्बा व आसपास के क्षेत्र के मरीजों की संख्या बढ़ी है। सर्दी, जुकाम, वायरल बुखार के मरीजों की भरमार के चलते ओपीडी 300 के पार पहुंच रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जैथरा पर पिछले सप्ताह से बुखार के मरीज काफी आ रहे हैं। इन मरीजों को हल्की सर्दी का अहसास रहता है और पूरे शरीर में टूटन रह रही है। इस सप्ताह में बुखार और जुकाम के मरीजों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ेंः- Mainpuri: सीसीटीवी ने पकड़वाए अधिवक्ता के घर से पिस्टल और जेवर चुराने वाले, आरोपी निकले सगे भाई
ओपीडी में मरीजों को देख रहे डॉ. सुलेमान खान ने बताया कि ज्यादातर मरीजों को सर्दी के साथ बुखार की समस्या हो रही है। इस बुखार से मरीज दो से तीन दिन परेशान रहता है, फिर सही हो जाता है। आंखें भारी व शरीर में जकड़न जैसा भाव रहता है। बताया कि लक्षणों के आधार पर मलेरिया या डेंगू की भी जांच कराई जा रही है। इस बुखार के संक्रमण में मच्छरों का बचाव अत्यंत जरूरी है।
इस सप्ताह ओपीडी में आए मरीज
- सोमवार 345
- मंगलवार 308
- बुधवार 320
- बृहस्पतिवार 333
- शुक्रवार 340
- शनिवार 322
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल चतुर्वेदी सरकारी अस्पताल में बुखार, जुकाम की सभी दवाएं उपलब्ध हैं। मरीजों की डेंगू, मलेरिया आदि की जांचें भी की जा रहीं। मरीजों की जरूरत के अनुसार उनको भर्ती करके भी इलाज किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link